1
लक्ष्मणझूला : पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को अपने अपने थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं । जिसके तहत थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला संतोष पैथवाल के द्वारा थाने पर चार अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। गठित टीम के द्वारा ऐसे हुड़दंगियों के विरुद्ध कड़ी नजर रखी जा रही है।
इसी क्रम में देर शाम भूतनाथ मंदिर के पास में कुछ युवा शराब पी कर हुड़दंग कर रहे थे। जिस पर गठित पुलिस टीम के द्वारा इन युवकों को गिरफ्तार कर स्थानीय अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। जहां पर सभी के द्वारा शराब पीने की पुष्टि हुई है। जिस पर पुलिस के द्वारा हुड़दंगी युवकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार युवकों के नाम क्रमशः1. मिन्टू निवासी कदारस्य पट्टी डुंगरी पौड़ी उम्र 30 वर्ष 2. आशीष रावत निवासी घमण्डपुर निंबूचौड़ कोटद्वार पौड़ी उम्र 33 वर्ष 3. बबलू अधिकारी निवासी नाकोट अगस्तमुनी रूद्रप्रयाग 35 वर्ष 4.प्रकाश रावत निवासी बनाली पट्टी रैका प्रतापनगर टिहरीगढ़वाल उम्र 33 वर्ष 5- रणवीर नयाल निवासी फुलन सितोन्स्यू पौड़ी गढ़वाल उम्र 25 वर्ष 6-लोकेन्द्र सिंह सामन्त निवासी ग्राम कैमतोली थाना हलखेडा जिला चम्पावत उम्र-28 है।
थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र में शराब पीकर हुड़दंग करने वाले हुड़दंगियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है और पकड़े जाने पर ऐसे हुड़दंगियों को बख्शा नहीं जाएगा और कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी उन्होंने बताया की अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।