47
कोटद्वार। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घमंडपुर में प्रधानाचार्य सुषमा दास की अध्यक्षता में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम के तहत एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें कक्षा 9 से लेकर 12 वीं तक के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि गेप्स के संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद छात्र छात्राओं में अपने कैरियर बनाने की उत्सुकता बढ़ जाती है। आज का दौर प्रतिस्पर्धा का दौर है जिसमें प्रतिभावान मेहनती छात्र छात्राएं अपने लक्ष्य तक पहुंचने में सफल होते हैं। अक्सर हम दूसरों की नकल करते है जिससे हम दिशा भ्रमित होते हैं। हमें अपनी अंदर की आवाज सुननी चाहिए और अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसे पाने के लिए अपने अंदर उत्साह पैदा करना चाहिए। कंडवाल ने कहा कि विज्ञान, कला व वाणिज्य वर्ग के छात्र छात्राओं के लिए अपने अपने क्षेत्र में अनुकूल अवसर हैं बस उन्हें प्राप्त करने के लिए एक भूख पैदा करने की जरूरत है। कहा कि आज बेटियों को सरकार ने आर्मी ऑफिसर बनने के लिए भी अवसर प्रदान किया है आप चाहें तो अधिकारी बनकर राष्ट्र की सेवा कर सकती हैं।
इस अवसर पर गेप्स के काउंसलर मनमोहन काला ने मेडिकल, इंजीनियरिंग, डिफेंस फोर्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस, बीएसएफ, आईटीवीपी, सेना मिलिट्री पुलिस, सेना शिक्षा कोर, बैंकिंग सहित शिक्षा के क्षेत्र में ढेर सारे अवसरों पर अपना व्याख्यान दिया। इस अवसर पर गेप्स के उपाध्यक्ष दिनेश चौधरी, महामंत्री असिस्टेंट इंजीनियर जगत सिंह नेगी, रजनी रावत प्रवक्ता रसायन विज्ञान, कुमारी कविता सिंह प्रवक्ता नागरिक शास्त्र, कुमारी पूनम कन्नौजिया, उषा पंत, एकता वर्मा, रज्जू फुलोरिया, अनीता रावत, ज्योति एवं आरजू अंसारी के अलावा अनेक वक्ताओं ने अपने अनुभव एवं प्रेरक प्रसंग सुनाकर छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम अध्यक्ष प्रधानाचार्य सुषमा दास ने छात्र छात्राओं के सुखद स्वर्णिम भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इंटर की शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी हमारे बच्चो के लिए स्कूल के दरवाजे हमेशा के लिए खुले हैं वे जब चाहे अपने गुरुजनों का मार्ग दर्शन ले सकते हैं।