कालसी-चकराता रोड पर 200 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, महिला सहित तीन की मौत एक घायल, SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

by intelliberindia
 
देहरादून : जनपद देहरादून- कालसी चकराता रोड पर बड़ा हादसा, SDRF ने किया राहत व बचाव कार्य। आज 08 अप्रैल 2023 को 112 देहरादून द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि कालसी चकराता रोड पर सहिया में एक स्विफ्ट कार (UP14 CA 3336) अनियंत्रित होने से लगभग 200 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। उक्त सूचना मिलते ही SDRF टीमें डाकपत्थर व चकराता से मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त स्विफ्ट वाहन में 04 लोग सवार थे जो देहरादून से चकराता जा रहे थे। वाहन सवारों में से 03 लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य घायल व्यक्ति को SDRF टीम द्वारा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कर बाहर निकालकर तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुँचाया गया। SDRF टीम द्वारा अत्यधिक दुर्गम मार्गों पर कड़ी मशक्कत करते हुए 03 शवों को स्ट्रेचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

 घायल व्यक्ति

  1. ज्ञानेंद्र सैनी उम्र – 48 वर्ष पुत्र नरपन सिंह, निवासी :- 361 मातीवाला गाजियाबाद। 

 मृतकों का विवरण

  1. ऋषभ जैन उम्र – 27 वर्ष पुत्र अतुल जैन, निवासी :- पंचवटी कॉलोनी गाजियाबाद।
  2. सूरज कश्यप उम्र -27 वर्ष निवासी :- गाजियाबाद।
  3. लवलीना वर्मा- 40 पत्नी निशांत वर्मा, निवासी :- छोटा बाजार सहादरा, दिल्ली।




Related Posts