54
-दुर्घटना में घायल पिता-बेटी का सहारा बनी चमोली पुलिस, सरकारी वाहन से पहुंचाया अस्पताल
गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाईवे पर सोनला के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें थराली के लोल्टी निवासी प्रेम सिंह और उनकी बेटी रजनी सवार थे। जो अपनी कार से गोपेश्वर से थराली जा रहे थे। सोनला के पास अचानक उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में लड़की के माथे पर चोट आने के कारण काफी खून बहने लगा। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग सोनला के पास यातायात ड्यूटी में हाईवे पेट्रोल यूनिट के यातायात उपनिरीक्षक दिगम्बर उनियाल, हेड कांस्टेबल आशुतोष नौडियाल, सिपाही राहुल जोशी ने दुर्घटना में घायल लड़की को तत्काल प्राथमिक उपचार दिया और सरकारी वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नन्दप्रयाग पहुंचाया।