37
गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ हाइवे पर गोचर में सोमवार को एक तेज रफ्तार स्कूटी ने सड़क पर चलते राहगीर को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार व्यक्ति समेत राहगीर घायल हो गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए गोचर चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार गोचर निवासी सागर बिष्ट 18 पुत्र दिनेश बिष्ट ने सड़क पर चलते शाहबान पुत्र अय्यूब निवासी सहारनपुर को टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। चौकी प्रभारी गोचर मानवेंद्र गुसाई ने बताया कि सागर की भौंह पर चोट, नाक से खून निकल रहा है, जबकि शहबान के सिर और पीठ कर चोट लगी है जिन्हें उपचार के लिए गोचर अस्पताल ले जाया गया है, वहीं गौचर अस्पताल में तैनात डॉ. मुकेश ने बताया कि दोनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से रेफर कर दिया गया है।