भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हुआ पुस्तक मेले का आयोजन

by intelliberindia
 
जयहरीखाल । भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में दो दिवसीय पुस्तक मेले का  आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो लवनी आर राजवंशी ने पुस्तक मेले का शुभारंभ करते हुए कहा कि पुस्तकें एक महाविद्यालय का महत्वपूर्ण हिस्सा होती है, इनसे प्राप्त ज्ञान जीवन भर काम आता है। सत्र 2022-23 से एनइपी 2020 प्रारम्भ होने से नवीन पुस्तकों की आवश्यकता है जिस हेतु महाविद्यालय में पुस्तक मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें  उत्तराखंड से भट्ट ब्रदर्स जोहर कॉम्प्लेक्स ऋषिकेश, एस चांद पब्लिकेशन न्यू दिल्ली, एसबीपीडी पब्लिकेशन आगरा, प्रगति प्रकाशन मेरठ, मेडटेक साइंस प्रेस न्यू दिल्ली, गगन बुक डिपो रुद्रपुर एवं युवराज पब्लिकेशन आगरा आदि विक्रेता, पब्लिशर्स प्रतिभाग कर रहे हैं। पुस्तक मेले को लेकर छात्र छात्राओं में उत्साह देखा गया ।
इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष अविनाश नेगी, महासचिव अंकित  बूडाकोटी, उपाध्यक्ष हेमन्त कुमार, सह सचिव पवन कुमार, कोषाध्यक्ष साक्षी और विश्व विद्यालय प्रतिनिधि अतुल कुमार ने एनइपी 2020 के पाठ्यक्रम के अनुरूप उपलब्ध पुस्तकों पर विशेष रुचि दिखाई गई। रूसा नोडल अधिकारी डॉ कमल कुमार ने बताया कि महाविद्यालय में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की पुस्तकें इस प्रर्दशनी मेले में रखी गई है जिनको प्राध्यापकों के संस्तुत किए जाने पर नियमानुसार क्रय किया जायेगा। महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो डॉ एसपी मधवाल ने उपस्थित सभी छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि पुस्तक मेले का अधिक से अधिक लाभ लें ।इस मेले में दिल्ली, मेरठ,आगरा आदि शहरों से प्रकाशक पहुँचे है । प्रदर्शनी के प्रथम दिन कला, विज्ञान, वाणिंज्य संकाय के प्राध्यापकों ने अपने अपने विषय से सम्बन्धित पुस्तकें चयन कर पुस्तकालय हेतु संस्तुत की। यह मेला 3 एवं 4 जनवरी तक चलेगा ।

Related Posts