48
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): स्वर्गीय लखीराम सजवान राइका डुण्डा, उत्तरकाशी में राज्य स्थापना दिवस धूम-धाम से मनाया गया साथ ही इस अवसर पर विद्यालय में ब्लॉक स्तरीय सीमान्त पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव 2022 प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य सुरेन्द्रदत्त उनियाल की अध्यक्षता में आयोजित करवाया गया | जिसमें मुख्य अतिथि ब्लॉक डुण्डा के प्रमुख शैलेन्द्र कोहली , विशिष्ट अतिथि ब्लॉक शिक्षाधिकारी विक्रम जोशी , विद्यालय के अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कीर्तिनिधि सजवाण, क्षेत्रपंचायत मातली केलश नौटियाल उपस्थित थे |
प्रतियोगिता जूनियर वर्ग एवं सीनियर वर्ग में ब्लॉक डुण्डा के विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान प्राप्त छात्र ही जिले में प्रतिभाग करेगें | प्रतियोगिता में विभिन्न पांच बिन्दुओं पर विद्यार्थियों ने बढ़ चढकर प्रतिभाग किया जूनियर एवं सीनियर वर्ग के पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान छात्र दीपक स्वo लाखी राम सजवाण राइका डुण्डा , तथा अनुज राइका मालनाधार ने प्राप्त किया | ड्रामा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राइका कंवा एट हॉली ने प्राप्त किया | विज्ञान क्विज में प्रथम स्थान स्वo लाखी राम सजवाण राइका डुण्डा तथा राइका मालनाधार ने प्राप्त किया | हिन्दी कविता पाठन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुo समृद्धि तथा कुo मोनिका स्वo लाखी राम सजवाण राइका डुण्डा ने प्राप्त किया | अंग्रेजी कविता पाठन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुमन दीप एवं कुo अंकिता स्वo लाखी राम सजवाण राइका डुण्डा ने प्राप्त किया|
इस कार्यक्रम को ब्लॉक समन्वयक श्रीमती गीतांजली एवं उप समन्वयक अनिल विष्ट जी ने संचालित किया | इस अवसर पर शिक्षक युद्धवीर सिंह ने स्वo लाखी राम सजवाण राइका डुण्डा ने अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कृति निधि सजवाण एवं समुदाय के सहयोग से ब्लॉक डुण्डा के प्रमुख शैलेन्द्र कोहली से विद्यालय के लिए 5 कम्प्यूटर, 100 फर्नीचर एवं साज सज्जा सामग्री के लिए मांग पत्र दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार एवं तत्काल व्यवस्था करने को कहा | इस अवसर पर उन्होंने सभी को राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी | इस कार्यक्रम में विभिन्न मार्गदर्शक शिक्षक एवं शिक्षिका श्रीमती योगिता राणा, युद्धवीर सिंह श्रीमती सुधा जोशी, राजेन्द्र जोशी, राकेश राणा, राजेश जोशी, जयदीप भण्डारी आदि उपस्थित थे
The post स्व. लाखीराम सजवाण राजकीय इंटर कॉलेज में हुआ ब्लॉक स्तरीय सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव का शुभारंभ first appeared on liveskgnews.