52
जोशीमठ/ गोपेश्वर/देहरादून : बदरीनाथ क्षेत्र के पूर्व विधायक तथा भाजपा वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्विरोध राज्य सभा सांसद निर्वाचित घोषित होने पर श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उन्हें बधाई दी है। बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने कहा कि हर्ष का विषय है भगवान बद्रीविशाल एवं बाबा केदारनाथ, भगवान कुबेर जी की कृपा से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सांसद निर्वाचित हो गये है। बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद के विजय जुलूस में भी शामिल हुए।