देहरादून : उत्तराखंड सरकार द्वारा नव नियुक्त श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने आज शुभ मुहूर्त में केनाल रोड, देहरादून स्थित कार्यालय में विधिवत हवन-पूजन के साथ कार्यभार ग्रहण किया। उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती 12 मई को जोशीमठ में कार्यभार संभालेंगे।
कार्यभार ग्रहण से पहले कार्यालय परिसर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ-हवन संपन्न हुआ। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने देवताओं के समक्ष आहुति अर्पित की और जनकल्याण की कामना की। इस मौके पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल भी उपस्थित रहे।
हेमंत द्विवेदी ने स्पष्ट कहा कि उनका फोकस तीर्थस्थलों की पौराणिक महत्ता, सदियों पुरानी परंपराओं, और उत्तराखंड की आध्यात्मिक पहचान को सहेजने पर रहेगा। उनका कहना था कि “हमारे तीर्थस्थल केवल स्थल नहीं, आध्यात्मिक ऊर्जा के केंद्र हैं। परंपराएं हमारी जड़ें हैं और यही हमारी पहचान का सार हैं।”
उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा का संचालन वर्तमान में सुचारू है और यात्रियों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, संचार, आपदा प्रबंधन समेत सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं।
बीकेटीसी के इस नए नेतृत्व को बधाई देने वालों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, और कई विधायक शामिल रहे। देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल ने भी अध्यक्ष द्विवेदी और उपाध्यक्ष कपरवाण को शुभकामनाएं दीं।