1
देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष नियुक्त किये गए हैं। इस बार अध्यक्ष के अतिरिक्त दो उपाध्यक्ष भी नियुक्त किये गए हैं। हेमन्त द्विवेदी, जनपद पौड़ी गढ़वाल को श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ मन्दिर समिति में अध्यक्ष के पद पर, जबकि ऋषि प्रसाद सती, जनपद चमोली और विजय कपरवाण, जनपद रूद्रप्रयाग को समिति में उपाध्यक्ष के पद पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से नामित किया गया है।