55
उखीमठ/ रूद्रप्रयाग/ देहरादून : श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल के सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुभकामनाएं दी है तथा उनके दीर्घ- सुखी जीवन की कामना की है। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल अधिवर्षता सेवा अवधि पूरी करने के बाद आज बुद्धवार 31 जनवरी को सेवा निवृत्त हुए। वह मंदिर समिति में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे श्री केदारनाथ धाम में उन्होंने लंबे समय तक सेवाये दी कर्मचारियों के बीच वह अपने सरल व्यवहार हेतु जाने जाते रहे हैं।
बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने भी सेवानिवृत्ति अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी को बधाई दी। मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने राजकुमार नौटियाल को कुशल कार्मिक बताया उनके सेवानिवृत्ति पर बधाई दी। बुद्धवार को मंदिर समिति के श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ कार्यालय में आयोजित सम्मान समारोह में मंदिर समिति सदस्य श्रीनिवास पोस्ती सहित कार्याधिकारी आरसी तिवारी पुजारी शिवशंकर तथा सभी कर्मचारियों ने उनका फूलमालाओं से स्वागत किया। इस अवसर पर स्वागत समारोह का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल के परिजन भी शामिल हुए।
स्वागत समारोह में वक्ताओं ने अपने संबोधन में मंदिर समिति में उनके सेवाकाल की सराहना की। इस अवसर पर फार्मेसी प्रभारी हर्षवर्धन बेंजवाल, धर्माचार्य औंकार शुक्ला, वेदपाठी पुजारी शिवशंकर, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, प्रशासनिक अधिकारी रमेश नेगी, प्रमोद बगवाड़ी, वासुदेव सेमवाल,देवीप्रसाद तिवारी प्रबंधक प्रकाश पुरोहित आदि मौजूद रहे। स्वागत समारोह के पश्चात सेवानिवृत मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का उनके गांव सारी- दिलमी ( उखीमठ) में भी फूलमालाओं से भब्य स्वागत हुआ। मंदिर समिति के सभी सदस्यों अधिकारियों- कर्मचारियों ने राजकुमार नौटियाल के सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी है।