59
लैंसडोन। भारतीय जनता पार्टी जयहरीखाल मंडल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मोहन सिंह रावत गांववासी के निधन पर दुख व्यक्त किया है । मंडल अध्यक्ष सुलेखा गोड ने कहा कि ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे । उन्होंने कहा कि मोहन सिंह रावत गांववासी जन संघ के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहें और मोहन सिंह गांववासी अपनी ताउम्र भारतीय जनता पार्टी की मजबूती के लिए काम करतें रहें। पूर्व मंत्री मोहन सिंह रावत गांववासी के निधन से बड़ी अपूर्णीय क्षति हुई है जिसको पूरा नही किया जा सकता है ।
जिलामंत्री अजयशंकर ढौंडियाल ने बताया कि पूर्व मंत्री मोहन सिंह गांववासी ही वह पहलें व्यक्ति थे जिन्होंने सबसे पहले हरिद्वार महाकुम्भ के दौरान उत्तराखंड की समस्त देव डोलियों कों गंगा स्नान करवाया था । वह अपने मृदु व्यवहार एवं सौम्यता के चलते आमजन में लोकप्रिय थे। शोक व्यक्त करने वालो में मंडल उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, मंडल महामंत्री अशोक भारद्वाज, सतवीर रावत, जिला कार्यकारणी सदस्य धर्मेंद्र नेगी, किरण बौंठियाल, विधायक प्रतिनिधि दिगंबर रावत, मीडिया प्रभारी मुकेश अग्रवाल, सोसल मीडिया प्रभारी अजय उत्तराखंडी, प्रवीण कुकशाल, हरीश गौड, रजनीश जदली, चंद्रकांत द्विवेदी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शाहनवाज सिद्दकी, रंजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।