66
कोटद्वार । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट गढ़वाली व भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बद्रीनाथ मार्ग स्थित जिला कार्यालय में एकत्रित हुए । तत्पश्चात शहर के मुख्य मार्गो बद्रीनाथ मार्ग, झंडाचौक, लालबत्ती चौक, मालगोदाम रोड से होते हुए पुनः जिला कार्यालय में पहुंचे । होली के रंगों में सराबोर कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम से इस त्यौहार को मनाया । प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं प्रेषित की । इस उपलक्ष्य पर जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, नगर मंडल अध्यक्ष पंकज भाटिया, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष शांतनु रावत, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष अनिल रावत, अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र आर्य, जिला मंत्री विजयानंद पोखरियाल, नीना बेंजवाल, नीरू बाला खंतवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।