52
कोटद्वार : भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा भारतीय सेना और चीन को लेकर दिए बयान सेना और देश का अपमान है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अब इस तरह की बचकाना हरकत करना छोड़ देना चाहिए एवं बार-बार देश और हमारे वीर जवानों को कटघरे में खड़ा करने से बचना चाहिए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि आज देश की सेना का अपमान करना युवराज और कांग्रेस नेताओ में फैशन बन गया है। ये लोग कभी सेना के कार्य पर सवाल उठाते हैं तो कभी सेना प्रमुख को गुंडा बताते है । उन्होंने ने कहा कि इस बार तो हद ही हो गई है, ऐसा लगता है कि कांग्रेस के युवराज राहुल चीन की ओर से बोल रहे हैं, और सेना का अपमान कर रहे हैं । कैंथोला ने कहा कि इस तरह की बातों से सेना का मनोबल गिरता है, और कांग्रेस के नेता लगातार ऐसा कर रहे है, जो कि बहुत ही शर्मसार करने वाला आचरण है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि तवांग में हमारी सेना के शौर्य और पराक्रम की जितनी तारीफ की जाए कम है। हमे अपनी भारतीय सेना पर फर्क ओर गर्व है। आज भारतीय सेना किसी भी परिस्थिति से निपटने को हमेशा मुस्तैद है, व तंवाग मे जो भी सेना ने किया वह उसी का उदाहरण है । चीन पी एल ए की भारतीय सैनिकों ने जमकर कुटाई की व अपनी जमीन मे एक इंच भी घुसने नही दिया। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि यह नया भारत है जहाँ सेना को पूर्ण छूट है व यह भारत दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देना जानता है। व जरूरत पड़ने पर दुश्मन के घर मे घुस कर भी मारता है । लेकिन पता नही आज क्यो कांग्रेस के नेताओं को भारतीय सैनिकों का यह पराक्रम नही दिखता। ये संयोग है या कुछ और की राहुल सेना पर सवाल उठाते हैं तो बिलावल भुटटो मोदी को गाली देते है ।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने कहा कि राहुल गांधी का बयान अपमानजनक है और राष्ट्र विरोधी तत्वों को प्रेरित करता है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत और भारतीय सेना का अपमान करने वाला बयान है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने गलत बयान के लिये देश के लोगों और सेना के जवानों से माफी मांगनी चाहिए नहीं तो देश की जनता उनको व उनकी पार्टी को भविष्य में माफ़ करने वाली नही है।