भाजपा ने अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन किए अर्पित

by intelliberindia
 
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। बुधवार को विधानसभा कोटद्वार पदमपुर के सुखरों मंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि मनाई । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अटल बिहारी बाजपेई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी का एक सहज तथा मृदुल स्वभाव एवं बेदाग छवि वाला व्यक्तित्व हम सभी को सदैव प्रेरित करता रहेगा। उनका स्मरण करते हुए उन्होंने उनकी पंक्तियों को दोहराते हुए कहा कि सरकारें आएंगी जाएंगी, पार्टियां बनेगी बिगड़ेंगी, मगर यह देश रहना चाहिए। इसका लोकतंत्र अमर रहना चाहिए। इससे सभी को प्रेरणा लेते हुए देश प्रथम के भाव के साथ कार्य करना चाहिए । कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय वाजपेयी देशभक्ति एवं भारतीय संस्कृति की प्रखर आवाज़ थे। उनके नेतृत्व में पोखरण परीक्षण और कारगिल विजय से विश्व पटल पर एक मजबूत भारत की नींव रखी । इस दौरान मंडल अध्यक्ष हरी सिंह पुंडीर, पार्षद नीरू बाला खंतवाल, पिंकी खंतवाल, मनमोहन दुवेदी, रेखा सुंद्रियाल, उमेद सिंह बिष्ट, सुरमान सिंह, संजू द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

Related Posts