भराड़ीसैंण । पहाड़ी क्षेत्रों में मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। जंगली जानवरों और गुलदाराें के हमले के चलते कई लोगों को आए दिन अपनी जान गंवानी पड़ती है। इसको लेकर भाजपा के विधायक दिलीप रावत ने विधानसभा के विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस सत्र के दौरान सभी विधायक एक ही मुद्दे पर विस्तार से चर्चा करेंगे और उसके लिए कड़ा कानून बनाया जाएगा। विधायक दिलीप रावत ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस बात को लेकर पहले मुलाकात कर चुके हैं और विधानसभा में भी वह लगातार इस सवाल को उठाते रहे हैं। आपको बता दें कि हाल ही में पौड़ी जिले के कोटा गांव में गुलदार ने 5 साल के मासूम को अपना निवाला बनाया है। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन पर बच्चा अपनी मां के साथ नानी के घर आया था। वहीं विधायक दिलीप रावत ने गुलदार को आदमखोर घोषित करने के साथ ही मारने की मांग की है।
बीजेपी विधायक दिलीप रावत ने की स्पेशल सत्र बुलाए जाने की मांग
32