भाजपा महिला मोर्चा ने किया कांग्रेस विधायकों का पुतला दहन

by intelliberindia
 
सतपुली । नगर पंचायत सतपुली में महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा  मीना गैरोला के नेतृत्व में शुक्रवार को महिला कार्यकताओं ने विधान सभा अध्यक्षा रितु भूषण खंडूरी के साथ कांग्रेसी विधायकों द्वारा जो अपमान किया गया उसके विरोध में प्रदर्शन कर कांग्रेस विधायकों का पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन किया गया । इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस का महिला विरोधी चेहरा प्रदेश की जनता के सामने लाने के लिए महिला मोर्चा लगातार ऐसा ही प्रदर्शन पूरे प्रदेशभर में करती रहेगी और महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगी । तत्पश्चात महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षआ ने कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली । बैठक में महिला मोर्चा सतपुली मंडल की कार्यकर्ताओं ने महिला मोर्चा जिला अध्यक्षा का फूल माला व शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया  महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्षा रेनू घिल्डियाल ने अपने सभी पदाधिकारियों का फूल माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्षा अंजना वर्मा, जिला महामंत्री शकुंतला देवी, भगवंती रावत, प्रभादेवी, राजेश्वरी देवी, गंगा खंतवाल, पुष्पा असवाल,  शशि भट्ट, पुष्पा आर्य, पुष्पा रावत, मीना धस्माना, मोनिका रावत, सरोजिनी देवी उपस्थित रहीं । संचालन महामंत्री मालती जुयाल व ममता ध्यानी ने संयुक्त रूप से किया।

Related Posts