रुद्रपुर : हथियार रखना आजकल शौक बनता जा रहा है। पिस्टल के लाइसेंस लेना लोगों के लिए आम बात हो गई है। सवाल यह है कि आखिर लाइसेंस किस आधार पर दिए जाते हैं। बहरहाल, कल एक घटना रुपद्रपुर में सामने आई, जहां BJP नेता SSP को ज्ञापन देने उनके कार्यालय गए थे। इस दौरान BJP के एक नेता SSP ऑफिस में अपनी पिस्टल साथ लेकर पहुंच गया।
ऑफिस में पिस्टल लेकर पहुंच गया BJP नेता
उनकी पिस्टल पर SSP की नजर पड़ गई। फिर क्या था SSP उन पर भड़क गए। जैसे ही SSP मंजूनाथ टीसी ने भाजपा नेता किरन विर्क की कमर में पिस्टल देखी। उनका गुस्सा सातवें आसमान पर था। SSP ने न सिर्फ नेता जी की क्लास लगाई, बल्कि लिखित में माफीनामा भी लिखवा लिया। इस घटना के बाद नेता जी का चेहरा उतर गया।
हथियार लेकर आना सख्त मना
उन्होंने किरन विर्क को कहा कि आपको पता नहीं है कि इस कार्यालय में हथियार लेकर आना सख्त मना है। इसको लेकर कार्यालय परिसर में चेतावनी सूचना बोर्ड भी लगाया गया है। लेकिन आप नियमों का उल्लंघन कर अपना लाइसेंसी पिस्टल लेकर इस कार्यालय में आए हैं। इतना ही नहीं SSP ने यहां तक पूछ डाला कि क्यों ना आपके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए।
लिखित में माफीनामा
SSP का सख्त रवैया देख किरन विर्क उनसे माफी मांगने लगे। लेकिन, SSP मौखिक माफी से नहीं माने। इसके बाद अन्य भाजपा नेताओं की रिक्वेस्ट पर कप्तान ने लिखित में माफीनामा देने को कहा। माफीनामा देने के बाद BJP नेता किरन विर्क को चेतावनी देकर छोड़ा गया।