43
कोटद्वार। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जगमोहन रावत ने प्रदेश के वन व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुबोध उनियाल से सतपुली स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक के भवन को लेकर मांग की है। इस संबध में तकनीकी शिक्षा मंत्री को प्रेषित पत्र में उन्होंने कहा है कि वर्तमान में राजकीय पॉलीटेक्निक सतपुली पर्यटन विभाग के दो कक्षों के निकट स्थित संचालित हो रहा है, जबकि पॉलीटेक्निक का अपना भवन चमासूधार में बनकर तैयार हो चुका है। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम और संबधित विभाग के बीच किसी विवाद के चलते इस भवन में पॉलीटेक्निक का संचालन अब तक आरंभ नहीं हो पाया है। कहा कि भवन निर्माण में जहां सरकार का करोड़ों का बजट खर्च हुआ है, वहीं पॉलीटेक्निक निर्माण के लिए निशुल्क भूमि दान देने वाले ग्रामीणों की भावनाओं से भी खिलवाड़ हो रहा है। करोड़ों के बजट से बना भवन रखरखाव के अभाव में जर्जर होने लगा है। पत्र में उन्होंने तकनीकी शिक्षा मंत्री से इस संबध में शीघ्र ही सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।