भाजपा ने मनाया सुशासन दिवस, सुनी मन की बात

by intelliberindia
 
कोटद्वार ।  भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस एवं मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए कैंप कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत मौजूद रहे । सुशासन दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर फूल माला अर्पित करने के साथ देश के प्रति उनके योगदान के बारे में चर्चा की गई।
इस अवसर पर केबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी दस बार सांसद बने और दो बार राज्यसभा के सदस्य के तौर पर प्रतिनिधि रहे। आज वह हमारे बीच नहीं, लेकिन उनकी जीवनशैली और देश के प्रति प्यार को सदा याद रखा जाएगा। प्रधानमंत्री बनने पर उन्होंने देश को परमाणु संपन्न बनाए जाने के साथ प्रधानमंत्री सड़क ग्राम योजना के अंतर्गत देश की सड़कों की हालत में सुधार किया । कार्यक्रम में पहुंचे पार्टी के नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करने के साथ कार्यकर्ताओं ने अपने कार्यों के प्रति पारदर्शिता तथा ईमानदारी की शपथ ली तत्पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना । कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला, मंडी समिति अध्यक्ष सुमन कोटनाला, उमेश त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष सुनील गोयल तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया।

Related Posts