-गोपेश्वर, नंदानगर व पोखरी में जनता से मांगा आशीर्वाद, कहा जनता की आशाओं के अनुरूप करूंगा विकास कार्य
गोपेश्वर/पोखरी (चमोली)। लोक सभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के चुनाव प्रचार के अंतिम गढ़वाल संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने बुधवार को चमोली जिले के तीन स्थानों पर चुनावी सभाऐं की जिनमें जिला मुख्यालय गोपेश्वर, विकास खंड नंदानगर और पोखरी में चुनावी जनसभा की। उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी मौजूद थे।
जिला मुख्यालय गोपेश्वर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो विकास कार्य हुए है। ऐसा विकास पिछले सरकारों के 60 सालों के कार्यकाल में नहीं हुआ है। इसलिए जनता मोदी पर अपना विश्वास जता रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार विकास की बयार लेकर आयी है। और तीसरी बार मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर यह विकास और भी तेजी के साथ दिखायी देने लगेगा। इसलिए जनता को चाहिए की मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए भाजपा प्रत्याशी को अपना आशीर्वाद देकर संसद तक पहुंचायें। इस मौके पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि उन्हें चमोली की जनता पर पूरा भरोसा है। हर बार चमोली ने भाजपा का साथ दिया है और इस बार भी भाजपा को अपना पूरा समर्थन देगी और अधिक से अधिक मतों से भाजपा प्रत्याशी को अपना मत देकर पूर्व की भांति ही भाजपा को अपना सहयोग देगी।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने कहा कि गढ़वाल से उनका पुराना नाता है। पहले भी वे यहां से राज्य सभा के सांसद रह चुके है और गढ़वाल के दुःख दर्द से भलीभांति परिचित है। पहले भी उन्हें उत्तराखंड की सेवा करने का मौका मिला है और इस बार भी जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वे और अधिक तेज गति के साथ गढ़वाल और उत्तराखंड के विकास के लिए कार्य करेंगे।
गोपेश्वर की जनसभा के बाद नंदानगर और पोखरी में भी जनसभा आयोजित की गई। जिसमें रोड़ शो और जनसभा के माध्यम से जनता से आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश मैखुरी, कांग्रेस छोड़ भाजपा में आये निर्वमान विधायक राजेंद्र भंडारी, बदरीनाथ विधान सभा संयोजक गजेंद्र रावत, महामंत्री कुलदीप वर्मा आदि मौजूद थे।