बिहार विधान परिषद में दो सीटें जीतकर भाजपा बनी सबसे बड़ी पार्टी

by intelliberindia

पटना : बिहार विधान परिषद के शिक्षक और स्नातक की पांच सीटों पर 31 मार्च को चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित कर दिए गए। इस चुनाव में भाजपा को दो सीटों पर जीत मिली। इसके साथ ही भाजपा बिहार के उच्च सदन की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। दो सीटों पर जीत के साथ ही सदन में भाजपा की संख्या 25 हो गई। वहीं जदयू के सदन में अभी भी 23 सदस्य ही हैं। बता दें कि बिहार विधान परिषद में कुल सीटों की संख्या 75 है. इसमें से 25 बीजेपी, 23 राजद, 4 कांग्रेस, 1, सीपीआई, 1 हम, 6 निर्दलीय और 1 सीट लोजपा के पास है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा के इस्तीफा देने के बाद से एक सीट खाली है।

 

Related Posts