सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य रूप से स्थापित हो – जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला

by intelliberindia
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण):  जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने कार्यालयध्यक्षों की बैठक लेते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।  जिलाधिकारी ने कहा कि ई-ऑफिस का विजन सभी सरकारी कार्यालयों के कामकाज को सरल, उत्तरदायी प्रभावी और पारदर्शिता के साथ पेपर लेस बनाना है। इसलिए सभी विभाग निर्धारित प्रारूप पर सभी जानकारियां भरकर ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को सोमवार तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जिलाधिकारी ने ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को इस हेतु विभागों की मदद करने के निर्देश दिए है। जिलाधिकारी ने कहा कि कलेक्ट्रेट व सीडीओ कार्यालय पूर्व से ई-ऑफिस से जुड़े है। अब सभी विभागों को ई-ऑफिस से जोड़ा जा रहा है। ताकि  कार्यों में तेजी लाने व पारदर्शिता बनी रहे। इसके अलावा जिलाधिकारी ने बायोमेट्रिक उपस्थित में भी जोर देते हुए कहा कि सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक अनिवार्य रूप से स्थापित की जाय। बैठक में अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल, ईई मनोज गुसाईं, जिला युवा कल्याण अधिकारी विजय प्रताप भंडारी, अपर संख्याधिकारी मनोज कुमार, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल, सूचना विज्ञान अधिकारी सर्वेशमणि मिश्रा, सहायक समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अनिल रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
 
 



Related Posts