42
कोटद्वार। कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर लालपुल के निकट अचानक सड़क पर हाथी आने से बाइक चालक असंतुलित होकर बाइक से गिर पड़ा जिससे उसके सिर पर गहरी चोट लग गई। आसपास से गुजरने वालों ने गाड़ी रोककर इसकी सूचना 108 इमरजेंसी सेवा को दी, जिसके बाद उसे बेस अस्पताल लाया गया जहां उपचार के दौरान बाइक चालक की मौत हो गई। बाइक चालक कोटद्वार निवासी सतेंद्र बताया गया है जो सतपुली के लिए घर से निकला था।