52
कालागढ़ । क्षेत्र में कालागढ़ प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का आयोजन गुरुवार को हो गया । गुरुवार को पहला मैच बिजनौर व स्काई वॉक इमीग्रेशन कल्लूवाला के मध्य खेला गया । मुख्य अतिथि शौर्य प्रताप सिंह ने फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया । बिजनौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया व 18 ओवर में कल्लूवाला को 185 रन का लक्ष्य दिया । पिछले टूर्नामेंट की उप विजेता टीम कल्लूवाला लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 62 रन पर ढेर हो गयी । पहले मैच में बिजनौर ने 122 रन से जीत कर अगले चरण में प्रवेश कर लिया । बिजनौर के लिए सर्वाधिक 83 रन कासिफ व सिकंदर ने 5 विकेट निकालकर संयुक्त रूप से मैन ऑफ द मैच अपने नाम किया । टूर्नामेंट के लीग चरण में शुक्रवार को दो मुकाबले कालागढ़ बनाम जसपुर व मीरापुर बनाम हाइडिल के मध्य खेले जायेंगे । टूर्नामेंट के आयोजक अरुण कुमार ने बताया कि टूर्नामेंट में लगभग 20 टीमें भाग ले रही है ।