अंकिता मर्डर केस में बड़ा अपडेट, बैराज से मिला मोबाइल, खुलेंगे रिसॉर्ट के राज! पहाड़ समाचार editor
ऋषिकेश: अंकिता हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आई है। चीला बैराज से एक मोबाइल बरामद किया गया है। माना जा रहा है कि यह मोबाइल अंकिता का मोबाइल हो सकता है। मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है। अगर यह मोबाइल अंकिता का हुआ तो रिसॉर्ट के कई राज खुल सकते हैं। इससे एसआईटी को भी जांच में मदद मिलेगी और केस को और मजबूती मिलेगी।
मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। मोबाइल आरोपित को दिखाया जाएगा, जिससे यह पता चल सके कि मोबाइल अंकिता है या नहीं। अंकिता हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। आरोपियों की एसआईटी को रिमांड मिल चुकी है। ऐसे में पूछताछ के दौरान एसआईटी को कुछ और जानकारियां मिल सकती हैं।
उत्तराखंड: #justiceforankita : अंकिता हत्याकांड में बड़ा खुलासा, कौन था चौथा, VIP तो नहीं?
लेकिन, इस बीच एक और खुलासा हुआ हे। हालांकि, उसका अब तक आधिकारिक खुलासा तो नहीं किया गया है। लेकिन, माना जा रहा है कि बहुत जल्द इसको लेकर जानकारी सामने आ सकती है और एसआईटी इस चौथे व्यक्ति को भी आरोपी बना सकती है।
इससे पहले यह पता लगाया जा रहा है कि ये चौथा व्यक्ति कौन था। बताया जा रहा है कि इसी व्यक्ति ने पटवारी के पास गुमशुदगी दर्ज कराने की सलाह दी थी। इसकी पूरी जानकारी कॉल डिटेल के बाद बाहर आ सकती है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गिरफ्तार तीन आरोपियों के अलावा कोई चौथा भी इस मामले में शामिल था, जिसने हत्या के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी थी।
यह साल लगातार उठ रहा है कि वो VIP कौन था, जिसके लिए एक्स्ट्रा सर्विस देने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया गया था, जिसके लिए उसे मौत के घाट उतार दिया गया। अंकिता हत्याकांड में पकड़े गए तीन आरोपियों के अलावा इस हत्या का चौथा राजदार भी था।
उत्तराखंड: स्कूलों में कल से होगा ये बदलाव, आदेश जारी…
रिपोर्ट की मानें तो एसआईटी की पूछताछ में ये बात सामने आई है कि हत्या के बाद इस बात से निश्चिंत थे अब उनको कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। लेकिन, देर रात और सुबह कुछ लोगों से बातचीत के बाद पुलकित सक्रिय हुआ और उसने 19 सितंबर को पटवारी चौकी में अंकिता की गुमशुदगी लिखवाई। एसआईटी उस रात इन सभी आरोपियों के पास मौजूद मोबाइल और अन्य मोबाइलों की डिटेल निकाल रही है।
ताकि ये पता चल सके कि किससे उनकी बात हुई। इसके अलावा पुलकित का जो मोबाइल घटना से पहले कथित रूप से अंकिता ने नहर में फेंका था, उस पर रातभर आए कॉल की भी एसआईटी डिटेल निकाल रही है, ताकि ये पता चले कि किस-किस से उसका संपर्क हुआ था। इस चौथे राजदार को भी इस केस में आरोपी बनाया जा सकता है।
पुलकित के फोन को लेकर पहले दिन से ही बातें कही जार रही थी कि पुलकित का फोन नहर में फेंक दिया गया था। लेकिन, अंकिता के जिस दोस्त ने इस मामले को मीडिया तक पहुंचाया उसने एक और खुलासा किया है। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि पुलकित का मोबाइल फोन अंकिता ने नहर में फेंक दिया था। यह वाकया लगभग 9 बजे के आसपास का होगा, लेकिन पुलकित के मोबाइल पर रात साढ़े दस बजे तक घंटी जाती रही।
उसी रात को अंकिता के दोस्त पुष्प ने भी पुलकित के मोबाइल पर फोन किया था और फोन में घंटी गई थी, लेकिन किसी ने उठाया नहीं। जब पुष्प ने मैनेजर अंकित को फोन किया तो वह चौंक गया था। उसने हड़बड़ाते हुए पूछा था कि पुलकित सर के फोन में घंटी जा रही है?
अंकिता मर्डर केस में बड़ा अपडेट, बैराज से मिला मोबाइल, खुलेंगे रिसॉर्ट के राज! पहाड़ समाचार editor