63
नैनीताल- पूर्व विधायक संजीव आर्य पर जानलेवा हमला।
बेतालघाट के जावा गांव में कार्यक्रम के दौरान युवक ने छैनी से किया हमला।
हमले में संजीव आर्य बाल-बाल बचे हाथ में लगी हल्की चोट।
मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है हमला करने वाला युवक।
अंबेडकर जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने बेतालघाट गए थे संजीव आर्य।
स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द।