59
हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में युवक की पत्थरों से कुचल कर हत्या का मामला सामने आया है। मृतक का नाम प्रकाश बैरागी है, जिसकी उम्र 25 साल बताई जा रही है। एसएसपी पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि हत्या के आरोपी 20 वर्षीय युवक मोहित आर्या को गिरफ्तार कर लिया गया है।
हत्या करने वाले युवक का कहना है कि प्रकाश ने उसे गाली थी, जिससे उसे गुस्सा आ गया और उसे पत्थरों से कुचलकर मार डाला। पुलिस ने हत्या के 5 घंटे में ही खुलासा कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया।