6
देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने राज्य सरकारी कर्मचारियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की शाखा या अन्य किसी कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दे दी. गुरुवार को उत्तराखंड सरकार धामी सरकार की ओर से कहा गया है कि आरएसएस की शाखाओं या किसी अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में राज्य सरकार के कर्मचारियों की भागीदारी को उत्तराखंड राज्य कर्मचारी आचरण नियमावली-2002 का उल्लंघन नहीं माना जाएगा.