78
थाना झबरेड़ा क्षेत्र से की गई मोटरसाइकिल चोरी से बेखौफ घूम रहे थे भगवानपुर क्षेत्र में पुलिस ने पहुंचा दिया हवालात
रूडकी : थाना भगवानपुर क्षेत्रान्तर्गत अपराधो की रोकथाम/निरोधात्मक कार्यवाही के अन्तर्गत दौराने चैकिंग थाना भगवानपुर पुलिस टीम द्वारा दो मोटरसाइकिल सवार 1.सद्दाम पुत्र इरफान उम्र 26 निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार 2-समीर उर्फ अनम पुत्र मौ0 रफीक उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को दो अदद नाजायज चाकू से साथ सिरचन्दी रोड़ से धर दबोचा गयाl मोटरसाइकिल के संबंध में पूछा तो बताया गया कि यह मोटरसाइकिल उन्होंने थाना झबरेडा क्षेत्र से चोरी की हैl जिस संबंध में पूर्व में थाना झबरेड़ा में अभियोग पंजीकृत है l उक्त संबंध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना भगवानपुर में प्रभावी धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है l
नाम पता अभियुक्त गण
- सद्दाम पुत्र इरफान उम्र 26 निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
- समीर उर्फ अनम पुत्र मौ0 रफीक उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम रायपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार
बरामद माल का विवरण
- 02 अदद नाजायज चाकू
- थाना झबरेडा से चोरी की गई स्प्लेंडर मोटर साईकिल बिना नंबर प्लेट
पुलिस टीम
- उ0नि0 रविन्द्र सिंह- थाना भगवानपुर
- हे0का0 306 सुन्दर सिंह -थाना भगवानपुर
- हे0का0 325 गीतम सिहं -थाना भगवानपुर
- का0 777 सर्वजीत -थाना भगवानपुर