बड़कोट पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 युवक को किया गिरफ्तार

by intelliberindia
उत्तरकाशी (कीर्ति निधि सजवाण): अवैध नशा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बड़कोट पुलिस के द्वारा चैकिंग के दौरान नेपाली मूल के एक व्यक्ति जीवन बहादुर पुत्र बम बहादुर निवासी ग्राम महावे थाना डील्लीकोट जनपद कालीकोट नेपाल, हाल जानकीचट्टी थाना बड़कोट उत्तरकाशी , उम्र 32 वर्ष को 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब (सोलमेट व्हिस्की)के साथ  बड़ी पार्किंग जानकी चट्टी से गिरफ्तार किया गयाl बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर उक्त युवक के विरुद्ध थाना बड़कोट पर आबकारी अधिनियम की धारा में अभियोग पंजीकृत किया गयाl

पुलिस टीम

  1. कानि0 राकेश चौहान – चौकी जानकीचट्टी
  2. PRD सचिन- चौकी जानकीचट्टी
 
 

Related Posts