बड़कोट पुलिस ने 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 को किया गिरफ्तार

by intelliberindia
उत्तरकाशी (कीर्तिनिधि सजवाण):  पुलिस अधीक्षक  उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशा तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत में कल बड़कोट पुलिस द्वारा यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगाण गांव जाने वाली सड़क के पास से एक व्यक्ति मोहन सिंह थापा पुत्र चंद्र बहादुर थापा निवासी ग्राम सूर्य परवा जिला बरदिया नेपाल हाल खरादी थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र  50 वर्ष को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध थाना बडकोट पर आबकारी अधिनियम की धारा 60 के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया गया हैं।  

गिरफ्तारी टीम

  • भुपेन्द्र सिंह
  • हे. का.  सुरेश थपलियाल
  • का.  सुनीत लखेडा
 

Related Posts