41
कोटद्वार। बीएड प्रशिक्षित युवा संघ ने अपनी चार सूत्रीय मांगों पर कार्रवाई न होने पर रोष व्यक्त किया है। संगठन कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रवक्ता अरविंद दुदपुड़ी ने कहा कि संघ लंबे समय से अपनी न्यायोचित मांगों को उठाता आ रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से मांगों पर कोई कार्रवाई न किए जाने के कारण प्रशिक्षितों में रोष व्याप्त है। मौके पर प्रशिक्षितों ने बीआरसी व सीआरसी पदों पर स्नातकोत्तर में 55 प्रतिशत अंकों की बाध्यता को समाप्त करने, असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती लिखित परीक्षा से कराने, शासकीय विद्यालयों में नियुक्ति आयोग के माध्यम से कराने व नियुक्ति में यूपी की तरह अधिकतम आयु सीमा की बाध्यता को समाप्त करने व राजकीय इंटर कालेजों में प्रधानाचार्य की सीधी भर्ती में बीएड प्रशिक्षितों को भी मौका देने की मांग की। बैठक में डॉ अजय खंतवाल, बबीता भारद्वाज, आशीष डोभाल, प्रदीप, संजना, साक्षी नेगी, नीलम नेगी और विजय कुमार सहित अन्य प्रशिक्षित बेरोजगार मौजूद रहे।