गोपेश्वर (चमोली)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली की ओर से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में संचालित विधिक सेवा क्लीनिक के माध्यम से गुरूवार को विधिक जागरूकता शिविरि का आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों के साथ आये जरूरतमंद तीमारदारों को विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी गई।
शिविर में पराविधिक कार्यकर्त्ता एवं हिमाद के सचिव उमाषंकर बिष्ट ने कहा कि विधिक सेवा क्लीनिक के माध्यम से जहा जरूरतमंन्द तीमारदार को विधिक सहायता दी जा रही है, वही विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कर आम जन को विधिक सेवा योजना एवं और कार्यकमों से भी अवगत कराया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि संविधान की अपेक्षा के अनुसार प्रत्येक नागरिक को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक रूप से न्याय प्राप्त करने का हक है जिसके लिए सरकार समय-समय पर कानून बनाती आ रही है।
इस अवसर जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा हेमलता भट्ट ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा का चक्र गर्भावस्था से ही होता है गर्भवती माता की देखरेख और उचित पोषण के लिए सभी को पहल करनी चाहिए साथ ही उन्होने जननी सुरक्षा योजना, खुशियों की सवारी, नियमित बच्चों एवं गर्भवती माताओं का टीकाकरण, गर्भवती माताओं का प्रसव पूर्व एवं प्रसव बाद की जांच के साथ ही बाल कल्याण समिति के माध्यम से देखरेख एंव संरक्षण चाहने वाले बच्चों दी जाने वाली योजनाओं के बारे में जानकारी दी। किशोरी स्वास्थ्य परामर्शदाता रेखा नेगी एवं विक्रम सिंह ने किशोर अवस्था में होने वाले मानसिक एंव शारीरिक परिवर्तन के साथ ही पारिवारिक जीवन शिक्षा के बारे में जानकारी दी। शिविर में पंकज पुरोहित, भूपेंद्र गुसांई, रमेश सिंह बिष्ट, अंजना देवी, अर्चना देवी, आशा कार्यकत्री सरिता देवी, आशा देवी, बहादुर सिंह, अष्टमी देवी, रेखा देवी आदि मौजूद थे।