15
कर्णप्रयाग : उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु टीचर्स ऑफ़ द ईयर 2024 पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर भालचंद्र सिंह नेगी असिस्टेंट प्रोफेसर भूगोल विभाग का डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग चमोली द्वारा के सभागार में टीचर्स ऑफ़ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित प्रोफेसर नेगी का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अभिनंदन समारोह में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों द्वारा डॉक्टर भालचंद्र सिंह नेगी को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका महाविद्यालय में स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बीएन खाली ने संबोधित करते हुए कहा कि डॉक्टर भालचंद्र सिंह नेगी का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षण गतिविधियों के अतिरिक्त शैक्षिक कार्यक्रमों मैं भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर नेगी ने गोपेश्वर महाविद्यालय में रहते हुए नमामि गंगे गंगा स्वच्छता अभियान कॉलेज में कैंपस स्वच्छता अभियान के साथ-साथ पेड़ बढ़ाओ पेड़ बचाओ कार्यक्रम के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु छात्र-छात्राओं को समय-समय पर निर्देशित करने का कार्य किया। इस प्रकार के कार्यों की मेहता के आधार पर ही डॉक्टर नेगी को यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जिस हेतु महाविद्यालय परिवार डॉक्टर नेगी को पुनः हार्दिक बधाई देता है।
इसी क्रम में भूगोल विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर आरसी भट्ट ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर भालचंद्र सिंह नेगी को मिलने वाले पुरस्कार से महाविद्यालय के साथ-साथ भूगोल विभाग भी गौरवनित हुआ है जो महाविद्यालय के साथ-साथ भूगोल विभाग की भी महत्वपूर्ण उपलब्धि कहीं जा सकती है। इसी क्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर अखिलेश कुकरेती ने सम्मान समारोह में अपने विचार रखते हुए कहा कि डॉक्टर भालचंद्र सिंह नेगी नई महाविद्यालय गोपेश्वर में रहकर जो उत्कृष्ट कार्य किए हैं। उनसे महाविद्यालय कर्णप्रयाग को भी इसका लाभ मिलेगा और नेगी के पठन-पाठन के साथ-साथ शैक्षणिक गतिविधियों में छात्र-छात्राओं को इसका लाभ अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि मैं और डॉक्टर नेगी ने कई समितियां में पूर्व महाविद्यालय में मेरे काम किया है मैं उनकी अति उत्साही कार्य करने की क्षमताओं से हमेशा प्रभावित रहा हूं।
इसी क्रम में महाविद्यालय के भूगोल विभाग के विभागीय परिषद अध्यक्ष मनीष पुरोहित ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं डॉक्टर भालचंद्र सिंह नेगी सर ने पठन-पाठन कार्य के साथ साथ छात्रों को समय-समय पर प्रेरणा दायक विचारों से प्रभावित किया है । उन्होंने कहा कि सर का व्यवहार और कार्य करने की शैली से हर कोई छात्र अवश्य प्रभावित होगा, सर का मिलनसार व्यवहार और अध्ययन अध्यापन से अवश्य महाविद्यालय का छात्रों को नई दिशा, ऊर्जा मिलेगी मैं ऐसे प्राध्यापकों को नमन करता हूं।
इसी क्रम में महाविद्यालय के व्यक्तिक प्रशासनिक अधिकारी एसएल मुनियाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि डॉक्टर नेगी द्वारा महाविद्यालय गोपेश्वर में की गई। प्रशासनिक कमेटी में कार्य किया है उनके अनुभवों का लाभ महाविद्यालय को भी मिलेगा। इसी क्रम में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगदीश रावत जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति की कार्य कुशलता ही व्यक्ति को पुरस्कृत करती है। नेगी की कार्य करने की शैली और विभिन्न क्षेत्र में की गई कार्यों से ही उन्हें पुरस्कृत कराया निवर्तमान छात्र संघ अध्यक्ष आयुष नेगी ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में डॉक्टर नेगी ने महाविद्यालय का ही नाम रोशन नहीं किया बल्कि हर विद्यार्थी और शिक्षकों को प्रेरणा देने का काम किया है। इससे अवश्य महाविद्यालय गौरवनित हुआ है, संपूर्ण महाविद्यालय डॉक्टर भालचंद्र सिंह नेगी सर को मिले टीचर्स ऑफ़ द ईयर अवार्ड की खुशी से अभिभूत है, यह पुरस्कार संपूर्ण महाविद्यालय का पुरस्कार उसे सम्मान बताया है।
इसी क्रम में भक्तों में डॉ मानवेंद्र कंडारी, डॉक्टर नेतराम, डॉक्टर बेनी प्रसाद अंथवाल, कीर्ति राम डंगवाल, डॉ राधा रावत, डॉक्टर नेहा तिवारी, डॉक्टर नरेंद्र पंगाल, डॉ स्वाति सुंदरियाल, मदन लाल शर्मा जगदीश सिंह रावत, मुख्य व्यैक्तिक प्रशासनिक अधिकारी एसoएलo मुनियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रियाल मैडम, मुकेश कंडारी आदि ने विचार व्यक्ति किए। अभिनंदन समारोह में कर्णप्रयाग महाविद्यालय के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व कर्णप्रयाग शहर के व्यापार संघ अध्यक्ष वीरेंद्र मिंगलवॉल, विनोद डिमरी जी, वीरेंद्र कटैत, मोहन सिंह कुंवर, मनोज पुंडीर पूर्व विश्वविद्यालय छात्र महासंघ अध्यक्ष एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गोपेश्वर चमोली, पूर्व ब्लाक प्रमुख गोदांबरी बिष्ट, धीरेंद्र भंडारी पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष एवं मंडल अध्यक्ष भाजपा व महाविद्यालय गोपेश्वर के प्राचार्य डॉ एम पी नगवाल, डॉ कमलेश कुंवर, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कर्णप्रयाग आदि बुद्धिजीवियों सामाजिक कार्यकर्ताओं छात्र-छात्राओं ने डॉ भालचंद्र सिंह नेगी का अभिनंदन व बधाई देते हुए खुशी व्यक्त करते हुए पुरस्कार को महाविद्यालय का गौरव बताया है। इस पुरस्कार को लेकर संपूर्ण क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं बौद्धिक वर्ग, प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण, छात्र-छात्राओं आदि ने डॉ नेगी का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।