कोटद्वार : दिव्य गीता ज्ञान कथा के दूसरे दिन अपने जन्मदिन पर आशीर्वाद लेने पहुंची विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण

by intelliberindia

कोटद्वार :  नगर में दिव्य गीता ज्ञान यज्ञ का आयोजन गीता ज्ञान यज्ञ समिति के द्वारा किया जा रहा है आज प्रथम दिन उत्तराखंड की विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने ज्ञान यज्ञ में अपना उपस्थिति दर्ज कराई और कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूज्य ज्ञानानन्द महाराज जी को नमन करते हुए महाराज जी की कोटद्वार आगमन पर आभार प्रकट किया गया । ऋतु खंडूड़ी भूषण के जन्मदिन के पूर्व दिन पर महाराज जी के द्वारा उनको भगवत गीता भेंट की गई और शुभकामना संदेश दिया गया और राजनीति को गीता के अनुसार कृष्ण के संदेशों के अनुसार कैसा आचरण करना चाहिए इस पर प्रवचन किया गया। गीता ज्ञान यज्ञ में भारी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया ज्ञानानंद जी महाराज के द्वारा यह बताया गया कि दुर्योधन को अभिमान था इस अभिमान के कारण उसको किसी का भी आशीर्वाद नहीं प्राप्त हो पाया। यहां तक कि अपनी माता का भी उसे आशीर्वाद नहीं मिल पाया इसीलिए उसकी पराजय हुई अवनति हुई इसलिए हमे अभिमान नहीं करना चाहिए ये संदेश उनके द्वारा दिया गया । कार्यक्रम में लैंसडाउन के विधायक दिलीप सिंह रावत भी उपस्थित रहे और उनके द्वारा पुष्पांजलि महाराज जी को भेंट की गई कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अंथवाल, सुमन कोटनाला, विरेंद्र रावत, विवेक अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अजय गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजन राम प्रकाश शर्मा के द्वारा किया गया।

Related Posts