48
कोटद्वार । विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार के ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल में आयोजित छात्र संसद के शीतकालीन सत्र में कक्षा 9 एवं 10 के विद्यार्थियों के साथ प्रतिभाग किया। देश के संसद के ही तर्ज पर यहां पर भी बच्चे पक्ष एवं विपक्ष में बैठे और कई महत्वपूर्ण विषयों पर जैसे महिला आरक्षण विधेयक, बाल श्रम, रेलवे के आधुनिकरण आदि विषयों पर विभिन्न प्रश्न पूछे तथा सरकार के प्रतिनिधि ने उनके उत्तर दिए फिर बिल में सुधार के उपरांत उनको पारित भी किया गया। विधानसभा अध्यक्ष ने इस प्रकार के और भी कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही ताकि बच्चों एवं युवाओं में संसद और विधानसभा में होने वाली कार्यवाही कि महत्ता का ज्ञान हो और आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा युवा राजनीति को भी अपना एक करियर के विकल्प के रूप में देखें। इस अवसर पर कार्यक्रम में ब्लूमिंग वेल पब्लिक स्कूल के मैनेजर सुभाष चंद्र चतुर्वेदी, निदेशक कुमुद चतुर्वेदी, प्रिंसिपल रेखा गौर, मंजू उनियाल, मंजू कुकरेती, उत्तरा बिष्ट, कविता जोशी, दीक्षा सुंद्रियाल आदि उपस्थित थे।