22
कोटद्वार। वार्ड 34 के कण्वाश्रम में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने राज्य योजना से स्वीकृत 105.15 लाख की लागत के नलकूप का शिलान्यास किया.वही दुसरी ओर मवाकोट कोटला में भी 118.58 लाख की लागत के नलकूप का शिलान्यास किया. आपको बता दे कि वार्ड नंबर 34 के अधिकांश हिस्से में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई थी. वार्ड नंबर 34 में बने 56 नंबर नलकूप में जब कभी खराबी आती थी तो क्षेत्र में पानी की भारी समस्या उत्पन्न हो जाती थी. इसी को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण ने कण्वाश्रम में एक नलकूप की स्वीकृत राज्य योजना से करवाई. जिसका विधिवत भूमि पूजन रविवार को विधानसभा अध्यक्ष के द्वारा किया गया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कण्वाश्रम में बन रहे नलकूप से वार्ड 34, 35, 33 व 40 के अधिकांश हिस्सों में पानी की आपूर्ति होगी.