44
कोटद्वार । इंस्टिट्यूट ऑफ हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट एंड साइंसेज की ओर से एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अंतिम दिन पेपर प्रजेंटेशन में बेहतर प्रदर्शन के लिए आईएचएमएस के तीन प्राध्यापक सम्मानित किए गए। रविवार को संस्थान परिसर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी ने लॉट सुबेदार बलभद्र सिंह नेगी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर और दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। अपने संबोधन में उन्होंने शिक्षा प्रणाली के परिपेक्ष्य में नवाचार और उदयमिता विषय पर सम्मेलन कराने के लिए संस्थान प्रबंधन की प्रसंशा की। उन्होंने कहा कि वर्तमान में रोजाना नए अविष्कार हो रहे हैं, अब रोजगार लेने का नहीं रोजगार देने का समय है।
उन्होंने छात्र-छात्राओं से मेहनत और लगन के साथ कार्य करते हुए अपने परिवार, संस्थान, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने की अपील की। इस असवर पर विधानसभा अध्यक्ष ने दो दिवसीय सम्मेलन में बेस्ट पेपर प्रजेंटेशन के लिए आईएचएमएस के प्राध्यापक डॉ अश्वनि शर्मा, सपना रौथाण और सिद्धार्थ नौटियाल को सम्मानित किया ।उन्होंने माम्यार से पहुंची डॉ साउ हतुत संदार, मोराबाद से डॉ सृष्टि सिंघल, लखनऊ से डॉ रंजीता त्रिपाठी, दिल्ली से पहुंचे डॉ नितिन गुप्ता और डॉ स्वाति शर्मा को भी सम्मानित किया। राष्ट्रगान के साथ अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के एमडी बीएस नेगी, ईडी अजयराज नेगी, डायरेक्टर एकेडमिक डॉ सुनील कुमार, पीआरओ नरेश थपलियाल, पार्षद नीरुबाला खंतवाल समेत संस्थान के सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे ।