65
कोटद्वार । उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष एवं कोटद्वार की क्षेत्रीय विधायक ऋतु खण्डूडी भूषण ने कोटद्वार – नजीबाबाद हाईवे पर चल रहे पैचिंग के कार्यों का अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजमार्ग पर कछुए की चाल में कार्य करने को लेकर अधिकारियों से अपनी नाराजगी व्यक्त की। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने अधिकारियों को कोटद्वार नजीबाबाद राजमार्ग के गड्ढों को जल्द से जल्द भरने और कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए । कहा कि कोटद्वार नजीबाबाद राजमार्ग पर कहीं जगहों पर भारी गड्ढे पड़ गए है जो की दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। उन्होंने पैचिंग के कार्य में तेजी लाने और जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।