50
कोटद्वार । उत्तराखण्ड शासन ने जनपद पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण क्षेत्र में पुलिस चौकी बीरोंखाल का नवसृजन किया है, जिसमें 99 गाँव शामिल किये गये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में शनिवार को एएसपी शेखर चन्द्र सुयाल एवं प्रेमलाल टम्टा क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी ने राजस्व विभाग के पूर्व से संचालित भवन पर नवसृजित रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बीरोंखाल का निरीक्षण किया । तत्पश्चात अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार व क्षेत्राधिकारी पौड़ी ने क्षेत्र की भौगोलिक परिस्थितियों के मद्देनजर उत्पन्न होने वाली सम्भावित कठिनाईयों एवं जनसमान्य से संवाद स्थापित करने हेतु स्थानीय जन प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी की गयी । रिपोर्टिंग पुलिस चौकी खुलने पर बीरोंखाल क्षेत्र की स्थानीय जनता ने हर्ष व्यक्त किया साथ ही रिपोर्टिंग पुलिस चौकी पर नवनियुक्त पुलिस स्टॉफ का धन्यवाद किया ।
गोष्ठी में उपस्थित स्थानीय जन प्रतिनिधियों, ग्राम प्रधानों एवं ग्राम प्रहरियों के साथ गोष्ठी कर रेगुलर पुलिस की कार्यप्रणाली समझाते हुये बीरोंखाल क्षेत्र में जनसामान्य से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की शिकायत, क्षेत्र में घटित होने वाली आपराधिक घटना, सड़क दुर्घटना अथवा किसी भी प्रकार की दैवीय आपदा आदि घटनाएं घटित होने पर तत्काल पुलिस चौकी को अवगत कराने का अनुरोध किया गया। साथ ही आश्वासन दिया कि पुलिस प्रत्येक सुख-दु:ख में आपके साथ है पूर्व में आपको अपनी समस्या अथवा शिकायत को लेकर काफी दूर थाना थैलीसैंण जाना पड़ता था, अब आपको कई किलोमीटर दूर थाना थैलीसैण ना जाकर नवसृजित चौकी बीरोंखाल पर ही अपनी समस्या अथवा शिकायत दर्ज करा सकते हैं। आप किसी भी पल किसी भी प्रकार की शिकायत अथवा सुझाव हेतु बेझिझक पुलिस चौकी पर आकर दे सकते हैं। पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी। पुलिस हर पल आपके साथ है। पुलिस चौकी बनने से अपराधों पर नियत्रण होगा एवं आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा।
गोष्ठी में उपस्थित सभी व्यक्तियों को उत्तराखण्ड पुलिस एप, गौरा शक्ति, साइबर अपराध के प्रति जागरुक किया गया तथा किरायेदार रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन कराने हेतु बताया गया । अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चन्द्र सुयाल ने नव सृजित बीरोंखाल चौकी में नवनियुक्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर जनता से शालीन व्यवहार रखने तथा उनकी शिकायत का तत्काल निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया । निरीक्षण के दौरान थानाध्यक्ष थलीसैंण सतेन्द्र भंडारी, नवनियुक्त चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अमित भट्ट एवं समस्त स्टॉफ तथा ग्राम प्रधान, ग्राम प्रहरी एवं स्थानीय जनता के लोग मौजूद रहे।