29
- अब नहीं रहेंगी जल संस्थान द्वारा पेयजल लाइनों की मरम्मत के बाद सड़कें उखड़ी-उखड़ी, चार दिन पहले किया वादा पूरा किया।
- शहर की पेयजल पाइप लाइनों की मरम्मत के कारण खराब हुई सड़कों की मरम्मत के लिए जिलाधिकारी ने जल संस्थान के बजट में कर दिया प्रावधान- असंभव लग रहे कार्यों को किया सरलता से।
देहरादून : जिलाधिकारी सविन बसंल ने कार्यदायी संस्थाओं के साथ हुई बैठक में किये गए कमिटमेंट के अुनसार अनुरक्षण एवं मरम्मत के लिए जल संस्थान के लिए अलग से मद बनाते हुए 75 लाख की धनराशि जारी कर दी गई है। अब विभाग विभिन्न निर्माण हेतु खोदी जाने वाली सड़कों की मरम्मत के लिए बजट का रोना नही रो पाएंगे, तथा आमजनमानस को भी सड़क सुधार से आवागमन में सुगमता रहेगी।
जिलाधिकारी सविन बसंल ने विगत दिवस जलसंस्थान, पेयजल निगम, लोनिवि, सड़कों पर सीवर, पेयजल लाईन मरम्मत कार्यों के उपरान्त सड़क की मरम्मत न करने का कारण जाना, जिस पर विभाग बजट का अभाव के साथ ही एक दूसरे विभागों पर बात टालने लगे। जिस पर जिलाधिकारी ने सीवर, पेयजल लाईन आदि के अनुरक्षण एवं मरम्मत के लिए जल संस्थान के लिए अलग से मद बनाते हुए 75 लाख की धनराशि जारी की गई है। पह जिससे निर्माण कार्य के उपरान्त तुरंत सड़क को ठीक करेंगे तथा जनमानस को असुविधा नही होगी।