सुर बहार संध्या संस्था के कलाकारों ने बांधा समां

by intelliberindia
कोटद्वार । अभ्युदय परिवार लैंसडौन द्वारा आयोजित एक शाम लैंसडौन के नाम कार्यक्रम में सुर बहार संस्था के कलाकारों ने बेहतरीन प्रदर्शन दिया। लैंसडौन के एक होटल में अभ्युदय परिवार के तत्वावधान में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन कराया गया जहां दिल्ली, मुंबई व दुबई से आए हुवे कलाकारों ने अपने गीतों के माध्यम से सभी दर्शकों का मन मोहा। निर्मला आनंद ग्रुप के कलाकारों ने स्थानीय कलाकारों के साथ मिलकर सभी दर्शकों को मन्त्रमुग्ध कर दिया। स्थानीय कलाकारों में लैंसडौन के स्थानीय गायक व संगीत शिक्षक प्रशांत थापा के गीतों को दर्शकों ने खूब सराहा वहीं आर्मी पब्लिक स्कूल की विद्यार्थी आशिता राणा के गीत को भी दर्शकों की तालियां मिली। अभ्युदय परिवार की मुख्य संयोजक भावना वर्मा ने बताया कि कला उम्र की मोहताज नहीं होती। अभ्युदय परिवार हर संभव प्रयास करता रहेगा की लैंसडौन के कलाकारो को प्रयाप्त व निशुल्क मंच मिलता रहे। कार्यक्रम में डाक्टर एसपी नैथानी, प्रशांत नेगी, महिपाल सिंह रावत, हैबिबूर रेहमान, विजेंद्र दत्त सुन्द्रियाल, उषा नैथानी, भगवती, पुष्पा वर्मा, लता खंडेलवाल आदि विशेष अतिथि मौजूद रहे ।

Related Posts