13
लैंसडाउन । आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन ने उत्तराखंड संस्कृत अकादमी हरिद्वार की ओर से आयोजित जनपद स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया । रितेश शर्मा सरस्वती विद्या मंदिर कोटद्वार में दो दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विधायक महंत दिलीप रावत और समाजसेवी रंजना रावत के द्वारा समारोह का उद्घाटन किया गया ।
प्रथम दिवस 13 नवम्बर को कनिष्ठ वर्ग में 15 ब्लॉक से आए हुए 30 विद्यालयों के छात्र- छात्राओं के बीच उत्कृष्ट समूह नृत्य प्रतियोगिता के प्रदर्शन का लोहा मनवाते हुए आर्मी पब्लिक स्कूल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं कक्षा आठवीं की परिधि गुसाई ने भी श्लोकोच्चारण में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में 14 नवम्बर को वरिष्ठ वर्ग समूह नृत्य में प्रतिभागिता रही। वरिष्ठ वर्ग ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम आई थी । सभी विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र, मेडल, स्मृति चिन्ह व प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की । मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा की। विद्यालय की संस्कृत अध्यापिका संगीता धस्माना और संगीत शिक्षक प्रशांत थापा के नेतृत्व में इन कार्यक्रमों का सफल आयोजन हुआ। प्रधानाचार्य विजेंद्र दत्त सुंद्रियाल ने संस्कृत भाषा के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए सभी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और कहा संस्कृत के अध्ययन से हमारे नैतिक और सामाजिक मूल्यों का विकास होता है। अंत में सभी का धन्यवाद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों में ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करने को कहा।