हल्द्वानी। हल्द्वानी में तकनीकी कर्मचारी संघ उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तराखंड का दिवार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। इसमें अर्जुन सिंह परवाल को प्रांतीय अध्यक्ष व हीरा बल्लभ महामंत्री चुना गया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में हल्द्वानी के मेयर गजराज सिंह बिष्ट और विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य उद्यान अधिकारी नैनीताल, विशिष्ट अतिथि जगदीश चंद्र भट्ट मशरूम अधिकारी उपस्थित रहे। प्रांतीय अध्यक्ष एवं प्रांतीय महामंत्री के पद पर मतदान हुआ। मतदान के तत्पश्चात अर्जुन सिंह परवाल प्रांतीय अध्यक्ष, हीरा बल्लभ जोशी महामंत्री चुने गये तथा कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह दानू, संप्रेक्षक डॉक्टर संतोष कुमार एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदु भूषण कुमोला निर्विरोध चुने गए। इस मौके पर चंद्र लाल आर्य, महेश राम, मोहन लाल, कुंदन रसीला, सीमा रावत, दीप्ति बिष्ट, रजनी लोहानी, पूनम पटेरिया आदि मौजूद रहे।
तकनीकी कर्मचारी संघ के अर्जुन प्रांतीय अध्यक्ष व हीरा बने महामंत्री
0