47
कोटद्वार । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में एंटी ड्रग क्लब की ओर से सघन तलाशी आभियान और छात्रों से सीधा संवाद अभियान चलाया गया । जिसमें कॉलेज के मुख्य द्वार पर प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार के दिशा निर्देशन में समिति के सदस्यों ने छात्र, छात्राओं से नशा मुक्ति से संबंधित प्रश्न पूछे और उन्हें तलाशी के दौरान इसके बचाओ के तरीके बताए। प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने छात्र छात्राओं से बातचीत करते हुए कहा कि देव भूमि को नशा मुक्त करने का जो बीड़ा हमने उठाया है उसमें छात्रों की सहभागिता बहुत जरूरी है । तलाशी अभियान का मूल उद्देश्य यह है कि छात्र छात्राओं से यह जानकारी लेना कहीं उनके आसपास नशे में लिप्त कोई व्यक्ति तो नहीं है अगर है तो उसकी काउंसिलिंग करके उसे इस बीमारी से छुटकारा दिलाया जा सके।
तलाशी के दौरान विभिन्न दस्तों का गठन किया गया जिसमें डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. सन्तोष कुमार गुप्ता, डॉ. सुषमा थलेड़ी, डॉ. नीता भट्ट ने संयोजक के रूप में अगुआई की। डॉ. गोयल ने एक छात्रा से पूछा कि हम नशा मुक्त समाज कैसे बना सकते हैं-छात्रा ने अपने उत्तर में कहा कि पढ़े लिखे होने के बावजूद भी अगर युवा पीढ़ी नशा ग्रस्त है तो ये एक सामाजिक कलंक है नशे के रोगी को किसी भी हालात में अकेला नहीं छोड़ना चाहिए उसे उसके पसन्द के खेल या किताब, लेखन आदि रुचिकर काम में शामिल करें, योग ध्यान में शामिल करें। बिना दवाईयों के भी नशा ग्रस्त व्यक्ति ठीक किया जा सकता है। डॉ. सन्तोष कुमार गुप्ता के पूछे गए सवाल के उत्तर में छात्र का जवाब था कि निश्चित रूप से नशा समाज को खोखला कर रहा है इसके लिए सरकार को ही मजबूत कानून बनाना होगा क्योंकि इतने प्रयासों के बाद भी नशे का व्यापार औसतन बढ़ता ही जा रहा है।