46
लैंसडाउन : भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में आज नमामि गंगे कार्यक्रम की श्रृंखला में एंटी ड्रग सेल के तत्वधान में हरेला पर्व पर पोधारोपण कर लिया गया नशामुक्त देव भूमि का संकल्प । महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. एलआर राजवंशी द्वारा उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के उपलक्ष में पोधारोपण कर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों अध्ययनरत छात्र छात्राओं को देव भूमि उत्तराखंड को नशा मुक्त करने का दिलाया संकल्प ।
एंटी ड्रग सेल के नोडल डॉ. वीके सैनी द्वारा बताया गया कि नशा मुक्त भारत के अभियान का उद्देश्य जनता तक पहुंचना और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मादक द्रव्यों के सेवन के बारे में जागरूकता फैलाना है।नशा मुक्त उत्तराखण्ड बनाने के लिए हमें बुरी आदतों को त्यागना होगा, प्रकृति ने हमें बहुत कुछ दिया है इससे प्रेम करें, वृक्षारोपण कर अपनी निर्मल पावन भूमि को उपजाऊ और संरक्षित करने का संकल्प लें। इस अवसर पर महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के नोडल अधिकारी डॉ. प्रीति रावत, डॉ. सुभम काला, कला संकाय के नोडल डॉ. वन्दना बहुगुणा, डॉ. भगवती प्रसाद पंत, वाणिज्य संकाय के नोडल डॉ. वरुण कुमार, NCC प्रभारी डॉ. पंकज कुमार, B.Ed विभागाध्यक्ष डॉ. आरके सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजीव रजवार के साथ ही समस्त प्राध्यापक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण उपस्थित रहे।