डीएम सोनिका की एक और अभिनव पहल, लोगों से की अपने अनुपयोगी गर्म कपड़े भेंट करने की अपील, इस नम्बर पर करें सम्पर्क

by intelliberindia
 
देहरादून :  जिलाधिकारी/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी सोनिका की एक और अभिनव पहल “इस सर्दी, लाएं बदलाव” के तहत अपने अनुपयोगी गरम कपड़े जरूरतमंद लोगों को भेंट करने की अपील। बढ़ती सर्दियों के कारण कई लोगो को गरम कपड़ों की उपलब्धता ना होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है , इस समस्या को लेकर जिला प्रशासन देहरादून द्वारा एक कदम बढ़ाया गया है, जिसको आप सभी के सहयोग से  सफल बनाया जा सकता है । तो आएं गरम लिबास के रूप में अपना स्नेह पहुंचाएं। गरम कपड़े भेंट करने के लिए 18001802525  पर संपर्क करे अपना पता हमें बताएं और हमारी टीम आप तक पहुंचेगी । या आप दिए गए पते पर भी कपड़े पहुंचा सकते हैं । स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा चलाई जा रही इलेक्ट्रिक बसों में आप कपड़े दान कर सकते हैं एवं  वात्सल्य डे केयर सेन्टर वीरांगना तीलू रौतेली, कामकाजी महिला छात्रावास इ0सी0 रोड, सर्वे चौक  देहरादून। भेंट किये हुए कपड़ो को जिला प्रशासन द्वारा  जरूरतमंद तक  पहुँचाया जाएगा।

Related Posts