- डीएम ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो में व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, वार्डो में भर्ती मरीजों से मिले
गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में बुधवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक हुई। जिसमें पिछले वित्तीय वर्ष की आय व्यय का विवरण पर चर्चा के साथ चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित कार्यो हेतु 2.46 करोड़ परिव्यय अनुमादित किया गया।
जिलाधिकारी ने अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों के लिए बाहर से दवाएं न लिखी जाए। जो दवाएं बाहर से लिखी जा रही है उनको अस्पताल डिस्पेंसरी में खरीद कर रखा जाए। मरीजों से फीडबैक लिया जाए और बाहर से दवाएं लिखने वाले चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाए। अस्पताल में गायनोलॉजिस्ट की शीघ्र तैनाती के लिए शासन से वार्ता की जाए। अस्पताल में पौथोलॉजी लैब भवन और पार्किंग निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इस दौरान चिकित्सक आवासों की मरम्मत, अस्पताल में मरीजों की भोजन व्यवस्था, इलेक्ट्रीशियन और सफाई कार्मिकों की नियुक्ति, आउटसोर्स कार्मिकों की अवधि बढ़ाने सहित अन्य कार्यों का अनुमोदन किया गया। स्वास्थ्य सेवाओं में कोई कमी न रहे इसको लेकर जिलाधिकारी ने ओपीडी, डिस्पेंसरी, सिटी स्कैन, एक्सरे, सर्जिकल, बाल रोग, प्रसव कक्ष, लेबर रूम सहित सभी वार्डों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल चाल जानते हुए अस्पताल से मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने अस्पताल में निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. अनुराग धनिक ने चिकित्सा प्रबंधन समिति के समक्ष आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि विगत माह अप्रैल से जुलाई तक 2.60 करोड़़ की आय और चिकित्सा व्यवस्थाओं के संचालन में वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1.88 करोड़ का व्यय हुआ है। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए मजदूरी, संविदा कर्मियों पर व्यय, लेखन सामग्री, कार्यालय व्यय, उपकरण, गाडियों का अनुरक्षण, भोजन व्यय, औषधि व रसायन, टीकाकरण केन्द्र का सुदृढ़ीकरण एवं अन्य कार्यो के ि लए 2.46 करोड़ परिव्यय समिति के समक्ष स्वीकृति के लिए रखा। जिसका समिति की ओर से अनुमोदन किया गया। बैठक में समिति के सदस्यों के सुझाव भी लिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम आरके पांडेय, सीटीओ मामूर जहां, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजकेश पांडेय, सीएमएस डा. अनुराग धनिक, एसीएमओ डा. एमएस खाती, ईओ पीएस नेगी, सांसद प्रतिनिधि विनोद कनवासी, विधायक प्रतिनिधि अरविंद नेगी आदि मौजूद थे।