64
कोटद्वार। संदेश, कला और सांस्कृतिक संस्था की ओर से नववर्ष आगमन की खुशी व साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर को मालवीय उद्यान में अनमोल गीतों की शाम कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। संदेश, कला और सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष संजय रावत ने बताया कि अनमोल शाम कार्यक्रम में भूले-बिसरे गीतों के माध्यम से नए साल का अभिनंदन किया जायेगा।